Bihar News : ट्रक ड्राईवर को आई झपकी, ऑटो को मारी टक्कर

Taazakhabare : बिहटा में शुक्रवार को एक दर्दनाक हादसा हो गया। बालू लदे ट्रक ने स्कूली बच्चों को ले जा रहे ऑटो में जोरदार टक्कर मार दी। जिसमें तीन बच्चों की मौके पर ही मौत हो गई। आठ अन्य बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए। ऑटो चालक भी घायल है। हादसा बिहटा-खगौल मार्ग पर विष्णुपुरा गांव स्थित मदर नेचर के पास दोपहर करीब 2 बजे हुआ। ट्रक चालक को झपकी आ गई थी। इसके बाद ट्रक अनियंत्रित होकर ऑटो से भिड़ गया। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि ऑटो के परखच्चे उड़ गए। ऑटो का एक हिस्सा ट्रक में फंस गया। हादसे के बाद ट्रक ड्राइवर ट्रक छोड़ फरार हो गया। घायल बच्चों और चालक को ग्रामीणों ने अस्पताल पहुंचाया। चार बच्चों को प्राथमिक उपचार के बाद एम्स और दूसरे अस्पतालों में रेफर कर दिया गया। ऑटों में सवार सभी बच्चे विष्णुपुरा गांव के हैं। हादसे के बाद आक्रोशित लोगों ने ट्रक को फूंक दिया। 6. घंटे तक जाम लगाया।

विशम्भरपुर के पास स्थित प्राइवेट स्कूल चाणक्या फाउंडेशन से छुट्टी होने के बाद ऑटो चालक विष्णुपुरा गांव के करीब 12 बच्चे को बिठा कर उन्हें घर लेकर जा रहा था। गांव पहुंचने से पहले ही मेन रोड पर खगौल से बिहटा की ओर जा रहे यानी विपरीत दिशा से आ रहे ट्रक ने सामने से ठोक दिया। ट्रक की रफ्तार अधिक थी ऑटो में 8 से 12 साल के बीच के बच्चे सवार थे।

क्या हुआ था... ट्रक वाहनों को ओवरटेक कर रहा था, तभी हादसा

Taazakhabare : खगौल से बिहटा की ओर बालू से लदा ट्रक 70 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से जा रहा था। जल्दी जाने के चक्कर में ट्रक के आगे जा रहे वाहनों को ओवरटेक कर रहा था। घटना से पहले चार-पांच वाहनों को ओवरटेक किया था। इसी बीच चालक को झपकी आ गई और फिर ट्रक बाएं से दाहिने ओर चला गया। इतने में बच्चों को लेकर ऑटो सामने आ गया! जब तक ट्रक चालक गाड़ी को बायीं ओर मोड़ता ट्रक की ऑटो में सामने से भिड़ंत हो गई। इसके बाद वहां चीख-पुकार होने लगी। कुछ देर बाद लोगों ने अगजनी और हंगामा शुरू कर दिया।

चार घंटे तक हुआ हंगामा... एक दर्जन वाहनों में तोड़फोड़, आगजनी

Taazakhabare : घटना के बाद ग्रामीण उग्र हो गए। सड़क जाम कर दी। बालू लदे ट्रक को फूंक दिया। इसके बाद वहां खड़े एक और ट्रक को आग के हवाले कर दिया। लोगों ने जमकर हंगामा व नारेबाजी की। वहां से गुजर रहे करीब 12 वाहनों में तोड़फोड़ भी की। मौके पर पुलिस मौजूद थी पर लोगों के तेवर देख पुलिस मूकदर्शक बनी रही। करीब चार घंटे तक सड़क जाम रही। हंगामा होता रहा। वाहनों की लंबी कतार लग गई। उसके बाद ट्रैफिक को डायवर्ट किया गया। करीब रात 8 बजे पुलिस अफसरों ने किसी तरह लोगों को समझा-बुझाकर शांत कराया।

Taazakhabare

Related Posts

घर की हो रही थी कुर्की जब्ती ,तभी हत्या के आरोपी का सरेंडर

शशिभूषण हत्याकांड : एक साल से चल रहा था फरार दानापुर : रूपसपुर थाना क्षेत्र के धनौत इलाके में नाली में पानी गिराने को लेकर हुए विवाद में 55 वर्षीय…

शराब के नशे में लड़खड़ाते हुए स्कूल पहुंचे दो मास्टर साहब

Nalanda,Biharsharif: बच्चों के सामने लड़खड़ाते हुए जमीन पर गिर पड़े Taazakhabare : नालंदा जिले के दीपनगर थाना क्षेत्र में गुरुवार को एक शर्मनाक घटना सामने आई। गुरुवार सुबह दीपनगर के…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *