
Taazakhabare : सिवान में फिर से जहरीली शराब का कहर, एक की तड़प-तड़पकर मौत; 4 को किया रेफर
Siwan Taazakhabare News: सिवान के लकड़ी नवीगंज में जहरीली शराब कांड में एक व्यक्ति की मौत हो गई और चार अन्य गंभीर रूप से बीमार हो गए। सभी पीड़ितों को आंखों की रोशनी संबंधी परेशानी हुई। मृतक अमरजीत यादव की पड़ोसी सोनी कुमारी ने बताया कि वह शराब पीकर आये थे और रात में तबीयत बिगड़ गई। घायलों को पटना मेडिकल कॉलेज में रेफर किया गया है।
ताज़ा ख़बरें संवाददाता, सिवान। Siwan News: सिवान के लकड़ी नवीगंज में गुरुवार की देर रात जहरीली शराब कांड जैसा मामला सामने आया । लकड़ी नवीगंज थाना क्षेत्र इलाके में संदिग्ध परिस्थिति में पांच लोगों की तबीयत बिगड़ गई । सभा पीड़ितों को आंख की रोशनी जाने से संबंधित परेशानी थी। वहीं लोगों की तबीयत बिगड़ने पर बीमार लोगों को लकड़ी नवीगंज स्वास्थ्य केंद्र लाया गया जहां से सदर अस्पताल रेफर कर दिया। जहां पांच में से एक व्यक्ति की मौत हो गई। मृतक की पहचान अमरजीत यादव के रूप में हुई।
गुरुवार रात शराब पीकर आए थे अमरजीत यादव
उनकी पड़ोसी सोनी कुमारी ने बताया कि अमरजीत यादव गुरुवार रात में शराब पीकर आए थे। अचानक उन्हें बहुत बेचैनी थी। सुबह होते होते हमलोग सदर अस्पताल लाए, जहां उनकी मौत हो गई ,। मेरे पति ने भी अमरजीत के साथ ही शराब पी थी। रात में तबीयत बिगड़ने लगी। आंखों की रोशनी चली गई।
इसके बाद डॉक्टरों ने पटना रेफर कर दिया है। वहीं गम्भीर रूप से बीमार उमेश राय ने बताया कि उन्होंने कल 50 रुपये वाली शराब खरीद कर पी थी। इसके बाद उल्टी हुई और आंख से देखने में परेशानी हो गई। मुझे कुछ नजर नहीं आ रहा है। चिकित्सकों ने इन्हें पीएमसीएच रेफर कर दिया।